Indinewsline, Delhi:
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार में नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह से नाकामी को बताने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में वा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और एनएसयूआई के राष्ट्रीय एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार ने इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉच किया और देश भर के युवाओं से जुडऩे की अपील की।
यह कार्यक्रम दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा
उदय भानु चिब ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा। बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढिय़ों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं। बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
इन भयावह घटनाओं ने युवा कांग्रेस को प्रेरित किया
यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने भी कहा कि कहा, ‘इन भयावह घटनाओं ने युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत ‘यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस वर्ष ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का मुख्य फोकस भाजपा सरकार की नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विफलता पर होगा। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों, पेशेवरों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी आवाज उठाएं और इस गैरजिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी
उन्होंने बताया, ‘इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 से ‘With IYC App’ के माध्यम से शुरू होगी। इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों मुद्दों पर अपने वीडियो प्रस्तुत करने होंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा, और उन्हें युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पार्टी के विचारों को प्रासंगिक मुद्दों पर व्यक्त करने का मौका भी मिलेगा।
आईआईटी-आईआईएम वालों को भी नहीं मिल रहा रोजगार
कन्हैया कुमार ने कहा कि आज देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हालात ये हैं कि आईआईटी-आईआईएम वालों को भी रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। 55 फीसद जनसंख्या युवा है, दुनिया का हर पांचवा युवक भारतीय है। इतना नौजवान भारत कभी नहीं था। इतनी नौजवान आबादी, पढ़े लिखे लोग, लेकिन वास्तविकता क्या है? एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान सुसाइड रेट को भी यूथ सुसाइड ने पार कर दिया है। यह कितनी दर्दनाक बात है कि पॉपुलेशन ग्रोथ को सुसाइड रेट ने ओवर पास कर दिया है।
ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी वजह है कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान को 5 हज़ार रुपए की नौकरी नहीं है, वहीं दूसरे नौजवान की शादी में 5 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एक साजिश के तहत इन नौजवानों को नशे में धकेला जा रहा है। नौजवान अगर होश में होगा, तो नौकरी मांगेगा। इसलिए उसको नशे में धकेलने की साजिश की जा रही है। उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी जान मत गंवाइए।