बिहार के राज्यपाल व सीएम नितीश को महाकुम्भ का निमंत्रण, यूपी के दो मंत्रियों ने पटना में इन्हें भी किया आमंत्रित?

रोड-शो एवं प्रेस कांफ्रेंस से बिहार वासियों को अधिक से अधिक संख्या में महाकुम्भ में आने का अनुरोध

0 39

Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार को प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 में आने का निमंत्रण देकर आमंत्रित किया।

इन्हें भी किया आमंत्रित


इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिंह से भी शिष्टाचार भेंटकर आमंत्रित किया। इसके अलावा रोड-शो एवं प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार वासियों को अधिक से अधिक संख्या में महाकुम्भ में आने का अनुरोध किया।

महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ


दोनों मंत्रियों ने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ-2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इसमें लगभग 48 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ पौराणिक काल से आयोजित किया जा रहा है। देश विदेश के श्रद्धालुओं की महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आकर्षण बना रहता है। राज्य सरकार ने सभी पहलुओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए महाकुम्भ के सफल आयोजन की व्यवस्था की है।

देश को एकता के सूत्र में पिरोता है महाकुम्भ


मंत्रिगणों ने कहा कि महाकुम्भ देश को एकता के सूत्र में पिरोता है। साथ ही देश की सांस्कृतिक विविधता तथा एकता के दर्शन होते हैं। बिहार खुद एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा हुआ प्रदेश है। उम्मीद करते हैं कि इस भव्य आयोजन में बिहार के लोगों का अधिक से अधिक प्रतिभाग रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.