Indinewsline, Lucknow: KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सूर्यकांत को डॉ. पुल्ला राव ओरेशन अवार्ड मिला है। डॉ. सूर्यकांत को यह अवार्ड टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम योगदान और शोध कार्य के लिए दिया गया है।
यह पुरस्कार हाल ही में गुवाहाटी में हुए जी.पी.कॉन (आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल फिजिशियन के राष्ट्रीय कान्फ्रेंस) में देकर सम्मानित किया गया है। इस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में उन्होने ’’टी.बी. उपचार के राष्ट्रीय दिशानिर्देशः क्या करें, क्या न करें’’ विषय पर एक व्याखान भी दिया।
डॉ. सूर्यकान्त का यह 19वां ओरेशन अवार्ड
डॉ. सूर्यकान्त का यह 19वां ओरेशन अवार्ड है। इससे पूर्व में भी चिकित्सा जगत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए 18 ओरेशन प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. सूर्यकान्त ने 10 वर्षों तक टीबी उन्मूलन के लिए उप्र टास्क फोर्स का नेतृत्व किया है।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में देश के ’’10 राज्यों’’ का कर रहें हैं नेतृत्व
डॉ. सूर्यकांत वर्तमान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम नार्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में देश के ’’10 राज्यों’’ का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके विभाग को क्षय रोग के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली। टीबी और फेफड़े के रोगों के खिलाफ चुनौती से निपटने के लिए KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग को इन्टरनेशनल यूनियन अगेस्ट ट्यूबरकुलोसिस एण्ड लंग डिसीज (द यूनियन), डब्लूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) तथा भारत सरकार ने अक्टूबर 2022 को टीबी के उपचार हेतु सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रग रेजिसटेन्ट टीबी केयर के रूप में चयनित किया।
भारत के पहले गांव और मलिन बस्ती क्षेत्र और 100 से अधिक टीबी रोगियों को भी लिया गोद
डॉ. सूर्यकांत ने टीबी मुक्त बनाने के लिए भारत के पहले गांव और मलिन बस्ती क्षेत्र और 100 से अधिक टीबी रोगियों को भी गोद लिया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन रूप से भी कठिन इलाज वाली टीबी क्लिनिक और हब और स्पोक्स मॉडल के माध्यम से व्यापक टीबी रोगियों की देखभाल प्रदान की जा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं डॉ. सूर्यकांत की पुस्तकों का विमोचन
29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जारी हिंदी में 100 पुस्तकों का विमोचन किया गया। उसमें डॉ. सूर्यकान्त की 2 पुस्तकें हिन्दी में हैं। जिसमें से एक टीबी की पुस्तक भी शामिल है। साथ ही 150 से अधिक टीबी के क्षेत्र में शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। समय-समय पर आम जनमानस के लिए इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी टीबी रोग के लेख, वार्ता, वीडियों आदि के द्वारा जागरूक करते रहते हैं।
KGMU में रेस्पिरेटरी के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर हैं डॉ. सूर्यकांत
डॉ. सूर्यकान्त लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर हैं। उन्हें उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा डीएससी मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। उनके नाम यूपी के विज्ञान गौरव पुरस्कार (विज्ञान के क्षेत्र में यूपी का सर्वोच्च पुरस्कार), 22 फेलोशिप सहित 207 पुरस्कार हैं। 23 पुस्तकों, 73 पुस्तक अध्यायों, 900 से अधिक प्रकाशनों, दो यूएस पेटेंट, एक नवाचार के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया है। वह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की प्रोजेक्ट सेलेक्शन कॉमिटी के अध्यक्ष भी हैं।
एम्स पटना की स्टैंडिंग सेलेक्शन कमेटी के चेयरमेन के साथ और भी मिली है जिम्मेदारी
डॉ. सूर्यकान्त वर्तमान में एम्स पटना की स्टैंडिंग सेलेक्शन कॉमेटी के चेयरमेन तथा राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट के भी सदस्य है। वह इंडियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी, इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के मेडिकल साइंस सेक्शन, आईएमए-एएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और इंडियन सोसाइटी अगेंस्ट स्मोकिंग के सचिव जैसे कई शीर्ष चिकित्सकीय संगठनों के अध्यक्ष रहे हैं।