Delhi Election 2025: 20 लाख व्यापारी तय करेंगे चुनाव की दिशा, CTI 10 पाॅइंट एजेंडा तैयार कर काॅपी AAP, बीजेपी, कांग्रेस को भेजेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यापारियों की अहम भूमिका, 25 विधानसभा सीटों पर 40 से 50% की संख्या में व्यापारी

0 130

Indinewsline, Delhi:
अगले दो महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। राजनैतिक पार्टियां चुनाव लड़ने में धर्म, जाति और वर्गों का विशेष ध्यान रखती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में व्यापारी वर्ग भी महत्वपूर्ण है। दिल्ली में कई विधानसभा क्षेत्रों में हजारों की संख्या में व्यापारी, दुकानदार, फैक्ट्री मालिक और मंडी कारोबारी रहते हैं। कारोबारियों के अपने विषय, मुद्दे, शिकायत, सुझाव और मांगें होती हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक दल व्यापारी वर्ग को आकर्षित करने के लिए लोकलुभावन वादे तक करते हैं।

राजनैतिक दलों के लिए व्यापारी वर्ग अछूता नहीं- CTI
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि राजनैतिक दलों के लिए व्यापारी वर्ग अछूता नहीं है। दिल्ली में कई सीटों पर ट्रेडर्स कम्युनिटी का असर है। ट्रेडर्स की नजर सभी दलों के वादों पर है।

25 सीटों पर व्यापारी, उद्यमी, फैक्ट्री मालिकों की अच्छी संख्या
CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, मॉडल टाउन, वजीरपुर, शालीमार बाग, रोहिणी, त्रिनगर, आदर्श नगर, शकूरबस्ती, गांधी नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, शाहदरा, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, कस्तूरबा नगर, आरके पुरम, मोती नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर और रिठाला जैसी 25 सीटों पर व्यापारी, उद्यमी, फैक्ट्री मालिक अच्छी संख्या में रहते हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 40 से 50 प्रतिशत वोटों में कारोबारियों का प्रभाव रहता है।

दिल्ली में 9 लाख दुकानें और 2 लाख फैक्ट्रियां
सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि दिल्लीभर के बाजारों में करीब 9 लाख दुकानें और करीब 2 लाख फैक्ट्रियां हैं। कपड़े, कैमिकल, किराना, मोटर स्पेयर पार्ट्स, फुटवियर, ज्वैलरी, टिंबर, फर्नीचर, ड्राई फ्रूट्स, बिजली, बर्तन, कॉस्मेटिक, हार्डवेयर एंड टूल्स के होलसेल बाजार हैं। होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, ब्यूटी पार्लर, सैलून, बुटीक, कोचिंग सेंटर्स जैसे संस्थान खूब चलते हैं।

10 पॉइंट एजेंडा कर रहे तैयार
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और उपाध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि चुनाव से पहले व्यापारिक संस्थाएं अपनी मांगों का लेखा-जोखा बना रहा है। बृजेश ने बताया कि CTI व्यापारी वर्ग से सुझाव ले रहा है। 10 पॉइंट एजेंडा तैयार करेंगे। इसकी काॅपी आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस को भेजेंगे। जो भी पार्टी ट्रेडर्स के मुद्दों पर काम करेगी, उसे व्यापारियों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यापारियों को एकजुट होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.