काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी दलों पर कपिल मिश्रा का हमला,कहा-काले दौर से देश बहुत आगे निकल चुका है
विपक्ष नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष के नेता एकजुट होकर काले कपड़ों में संसद भवन पहुंचे। इस पर भाजपा के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने हमला बोला है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने हैं, तब से अब तक विपक्ष नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि विरोधी दलों के काले दौर की राजनीति से हमारा देश बहुत आगे निकल चुका है।
कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा है कि आज विपक्ष अपनी उपयुक्त यूनिफार्म में संसद में आया है, नकारात्मक सोच और नकारात्मक राजनीति का काला रंग ही आज के विपक्ष की पहचान बन चुका है, जबकी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन वाले काले दौर की राजनीति से भारत बहुत आगे आ चुका है। भारत अब उस दौर को वापस मुड़कर नहीं देखेगा, लेकिन हमारा विपक्ष अपनी सोच की वजह से आज भी उसी को गले लगाने के लिए तैयार है।
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष दल केंद्र सरकार पर हमलावार है, विपक्षी दल मांग कर रहे है कि पीएम मोदी खुद संसद में आकर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें, इसको लेकर कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, इसपर चर्चा को लेकर जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।