UP NHM का बजट शून्य के आदेश से कर्मियों का वेतन फंसा, जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की अपील
Indinewsline, Lucknow:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (NHM) द्वारा जिलों के बजट को शून्य करने के आदेश के बाद कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी हो रही है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की अपील की है।
तत्काल बजट में शून्यीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग
योगेश ने तत्काल बजट में शून्यीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। उन्होने मिशन की वर्तमान कार्यशैली पर गहरी चिंता जताते हुए भविष्य में इस प्रकार के निर्णयों को लागू करने से पहले गहन विचार-विमर्श करने का सुझाव दिया है।
Related Posts