PM दे रहे हर किसान को सम्मान, जानें फिर दिल्ली वाले क्यों हो रहे परेशान

दिल्ली के किसानाें के पास नहीं है दर्जा, बार-बार मांगने पर भी CM अरविंद केजरीवाल बैठे है चुप

0 60
नई दिल्ली
दिल्ली के किसान आज भी अपनी पहचान के लिए मुख्यमंत्री के आगे-पीछे घूम रहे हैं। कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। जबकि प्रधानमंत्री हर किसान को सम्मान दे रहे है, इसका लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम से देश भर में 8.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की 14वीं किश्त जारी की। साथ ही 1.25 लाख नये प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का आनलाइन उद्घाटन किया। सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड खाद को किसानों को समर्पित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा ने दिल्ली देहात में 62 जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। 12 प्रमुख स्थानों पर एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री का संदेश स्थानीय किसानों, नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को सुनवाने की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी लोगों का किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत ने पारम्परिक देहाती रीति-रिवाज से स्वागत किया।
मयूर विहार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का किसान संदेश सुना। जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नीलवाल गांव में किसानों के साथ चर्चा सुनी।
पूसा इंस्टिट्यूट में केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, आजादपुर में सांसद डा. हर्षवर्धन, बुराड़ी में सांसद मनोज तिवारी, महरौली में सांसद रमेश बिधूड़ी, उजवा गांव में सांसद प्रवेश साहिब सिंह, बख्तावरपुर में विधायक विजेन्द्र गुप्ता, शाहदरा में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, बवाना में विनोद सहरावत एवं नरेला गांव में भाजपा नेता राजकरण खत्री ने विशेष एल.ई.डी. स्क्रीन लगे पंडाल में स्थानीय किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी का किसान संदेश सुना।
दिल्ली वाले क्यों हैं वंचित
कार्यक्रम के दौरान वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के अंतिम किसान तक सरकारी सम्मान योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी है तब दिल्ली का किसान इस लाभ से वंचित है क्योंकि बार-बार मांगने पर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली को किसानी दर्जा नहीं दे रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस दिल्ली में बैठ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सारे देश के किसानों को यूरिया की ब्लैक खत्म करवा कर सब्सिडी लाभ दिया है उसी दिल्ली के किसान केजरीवाल सरकार की मनमानी एवं किसानी दर्जा ना देने कर यूरिया खाद ही नहीं फसल के बीज भी ब्लैक में खरीदने को बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा जल्द ही केजरीवाल सरकार के समक्ष किसानों की किसानी दर्जा, बिजली सब्सिडी और कई खेती जमीन पंजीकरण सम्बंधी धाराओं में परिवर्तन की मांग करेंगे।
जीवन में कर रहे मु​श्किल पैदा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को नई-नई सौगात देकर उनका जीवन स्तर सुधारा जा रहा है, वहीं केजरीवाल सरकार किसानों के जीवन में मुश्किलें पैदा कर रही है। उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब से केजरीवाल सरकार आई है, किसानों के साथ लगातार भेदभाव बरत रही है और कोई ऐसी योजना नहीं लाती की किसानों को कम से कम केंद्रीय योजनाओं का ही लाभ मिल जाये।
उन्होंने कहा कि हाल ही आई बाढ़ और बारिश से जिन किसानों की फसल तबाह हो गई है, दिल्ली सरकार ने उसके लिए कोई मुआवजा भी घोषित नहीं किया। किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.