Delhi Election 2025: पांच सौ बड़ी कम्पनियों में एक भी दलित, माइनॉरिटी का मालिक नहीं मिलेगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित जनसभा को किया संबोधित
Indinewsline, Delhi:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अडानी, अंबानी, टाटा-बिरला। 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालो जिसमें आपको एक भी आदिवासी, दलित, पिछड़ा, माइनॉरिटी का व्यक्ति नहीं मिल सकता। मैनेजमेंट टीम की लिस्ट में भी एक पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है। वह सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।
बीजेपी व आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि आज-कल बीजेपी व आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं। नफरत फैलाते हैं, एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, डराते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर हम इस संविधान को बचाने के लिए चले थे। अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लोग आक्रमण करते हैं। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति में बिल्कुल क्लैरिटी है। हमारे लिए इस देश के सब लोग एक समान हैं।
Related Posts