Delhi Election 2025: पांच सौ बड़ी कम्पनियों में एक भी दलित, माइनॉरिटी का मालिक नहीं मिलेगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

0 82

Indinewsline, Delhi:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अडानी, अंबानी, टाटा-बिरला। 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालो जिसमें आपको एक भी आदिवासी, दलित, पिछड़ा, माइनॉरिटी का व्यक्ति नहीं मिल सकता। मैनेजमेंट टीम की लिस्ट में भी एक पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है। वह सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।

बीजेपी व आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि आज-कल बीजेपी व आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं। नफरत फैलाते हैं, एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, डराते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर हम इस संविधान को बचाने के लिए चले थे। अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लोग आक्रमण करते हैं। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति में बिल्कुल क्लैरिटी है। हमारे लिए इस देश के सब लोग एक समान हैं।

जाति जनगणना पर नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता
जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। क्योंकि दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़े, दलित, आदिवासियों व माइनॉरिटीज को भागीदारी ना मिले। केजरीवाल से पूछिए कि वो जाति जनगणना के साथ हैं या नहीं? मोदी से पूछिए कि आप जाति जनगणना के साथ हो या नहीं? मैंने पार्लियामेंट में उनके सामने बोला।

भाजपा और AAP को हराइए, महंगाई, बेरोजग़ारी, भ्रष्टाचार पर विजय पाइए
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी को हराइए, महंगाई, बेरोजग़ारी, भ्रष्टाचार पर विजय पाइए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत दिल्ली के विकास की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी कुछ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। धर्म को राजनीति पर हावी करके लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.