लखनऊ में सिपाही ने दी जान, पत्नी से हुआ था विवाद, उसे कमरे के अंदर से बंद कर लगाई फांसी
लखनऊ में बंथरा थाने के सरकारी आवास में पत्नी से विवाद के बाद रविवार को सिपाही अजय सैनी (27) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था। विवाद के बाद अजय ने पत्नी काजल को कमरे के अंदर से बंद कर दिया। फिर, बरामदे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ में बंथरा थाने के सरकारी आवास में पत्नी से विवाद के बाद रविवार को सिपाही अजय सैनी (27) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था। विवाद के बाद अजय ने पत्नी काजल को कमरे के अंदर से बंद कर दिया। फिर, बरामदे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। उसे लटका देख काजल खिड़की का शीशा तोड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी कमरे की कुंडी खोलकर काजल को बाहर निकाला और अजय को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बिजनौर जिले के नहटौर निवासी 2019 बैच का था सिपाही
पुलिस के मुताबिक बिजनौर जिले के नहटौर निवासी 2019 बैच का सिपाही अजय सैनी की पिछले करीब 10 माह से सरोजनी नगर थाने में तैनाती हुई थी। वह अपनी पत्नी काजल और करीब ढाई माह की बच्ची के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहता था। रविवार को उसकी छुट्टी थी। दोपहर करीब दो बजे अजय सैनी का किसी बात को लेकर पत्नी काजल से विवाद हो गया। नाराज अजय ने पत्नी को कमरे के अंदर से बंद कर दिया। बरामदे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक गया। काजल ने कमरे की खिड़की से उसे लटका देखा तो खिड़की का शीशा तोड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
Related Posts