‘तंबाकू व शराब के साथ ही ज्यादा वजन बढ़ने से भी हो सकता है कैंसर’, विश्व कैंसर दिवस पर लखनऊ IMA में हुई संगोष्ठी

तंबाकू व शराब के सेवन करने के साथ ही ज्यादा वजन बढ़ने से भी कैंसर हो सकता है। कैंसर से बचने के लिए हरी सब्जियों और फलों को खाएं। इनके कम सेवन से भी कैंसर का खतरा मंडराता रहता है।

0 735

Indinewsline, Lucknow:
तंबाकू व शराब के सेवन करने के साथ ही ज्यादा वजन बढ़ने से भी कैंसर हो सकता है। कैंसर से बचने के लिए हरी सब्जियों और फलों को खाएं। इनके कम सेवन से भी कैंसर का खतरा मंडराता रहता है। वैसे भी आजकल शहरों में बढ़ते प्रदूषण भी कैंसर के लिए खतरा बन गए हैं। यह जानकारी लखनऊ IMA (Indian Medical Association) की अध्यक्षा डॉ. सरिता सिंह ने दी। वह रिवर बैंक कॉलोनी स्थित IMA भवन के परिसर में कैंसर जागरूकता एवं संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी।

डॉ. संजय सक्सेना ने भी कैंसर के रोकथाम को लेकर दी जानकारी


विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ IMA के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने भी कैंसर के रोकथाम को लेकर जानकारी साझा की। IMA पूर्व अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी बिमारी के रोकथाम और इसके प्रतिजागरूकता लाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंम्प लगाकर रैली और सेमिनार आयोजित होता रहता है।

इन विशेषज्ञों ने भी साझा किए अपने विचार


इसके अलावा डॉ. राजेद्र प्रसाद, डॉ. शैलेद्र कुमार यादव ने लंग कैंसर, डॉ. यू.एस. पाल ने ओरल कैंसर, डॉ. निशा सिंह ने स्त्री रोग कैंसर पर अपने विचार व्यक्त किये।

प्लास्टिक सर्जन डॉ. विवेक कुमार सक्सेना ने सभी कैंसर पीडि़त मरीजों का नि:शुल्क हेयर ट्रांसप्लांट एवं स्किन उपचार करने को कहा।

Leave A Reply