लखनऊ में प्लॉट पर कब्जे के प्रयास में गिरा दी बाउंड्री, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, अब सीएम से होगी शिकायत
राजधानी के गुड़ंबा के पैकरामऊ में एक प्लॉट पर कब्जे का प्रयास करते हुए बाउंड्री गिरा दी गई। साथ ही चोरी से भवन निर्माण सामग्री भी उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
Indinewsline, Lucknow:
राजधानी के गुड़ंबा के पैकरामऊ में एक प्लॉट पर कब्जे का प्रयास करते हुए बाउंड्री गिरा दी गई। साथ ही चोरी से भवन निर्माण सामग्री भी उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने चेतावनी दी है कि पीड़ित के साथ हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
भूमि को कब्जा कराने में मुस्लिम समुदाय के लोगों का सहयोग कर रही गुड़ंबा पुलिस
ऋषि त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि अवैध रूप से भूमि को कब्जा कराने में मुस्लिम समुदाय के लोगों का गुड़ंबा पुलिस सहयोग कर रही है। जबकि प्लॉट मालिक दुलीचंद के पास जमीन के कागज हैं। खतौनी में भी उनका नाम दर्ज है।
पीडि़त पक्ष ने गुड़ंबा पुलिस को जमीन के कागज दिए थे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। शह पाकर दबंगों ने बाउंड्री गिरा दी। इस दौरान पीड़ित दुलीचंद भी मौजूद रहे।
पुलिस उत्पीड़न को रोकने के लिए डीसीपी से दर्ज कराई थी शिकायत, फिर भी नहीं हुई सुनवाई
श्री त्रिवेदी के मुताबिक पीड़ित दुलीचंद ने बाउंड्री गिराने व भवन निर्माण सामग्री चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने और इसमें स्थानीय पुलिस के उत्पीड़न को रोकने के लिए डीसीपी उत्तरी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी।
दुलीचंद ने बताया कि बीते माह 30 जनवरी को अपनी जमीन खसरा संख्या 487 पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थ। इसी बीच थाना गुडंबा पुलिस टीम ने निर्माण कार्य को रूकवा दिया। इसकी वजह पूछने पर पुलिस ने बताया कि राजस्व परिषद से जुड़े एक उच्च अधिकारी ने तत्काल काम को रोकने के लिए कहा है।
कार्रवाई तो दूर अभी तक दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
दुलीचंद के मुताबिक इसके साथ ही इससे पहले बाउंड्री निर्माण संबंधित सीमेंट के पोल, सीमेंट, फावड़ा, बेलचा आदि सामान चोरी से उठा ले गए। दुलीचंद ने पत्र के माध्यम से 26 जनवरी को गुडंबा थाने में कार्रवाई के लिए सूचना दिया। कार्रवाई तो दूर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
पीडि़त दुलीचंद ने बताया कि वह जमीन के कागज लेकर थाना गुडंबा के एसएचओ के समक्ष गया। इसके बावजूद पुलिस विपक्षियों की गलत तरीके से न सिर्फ सहयोग कर रही, बल्कि पीडि़त के पक्ष में न्यायालय के आदेशों का उल्लघंन कर रही है।
हिंदू महासभा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी से होगी न्याय की गुहार
दुलीचंद ने चेतावनी दी है कि यदि प्लॉट पर निर्माण को रूकवाने वालों के दबाव में किये जा रहे पुलिस उत्पीड़न को नहीं रोका गया और बाउंड्री तोडऩे व भवन सामग्री की चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वह हिंदू महासभा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर जाकर उनसे न्याय की गुहार लगाएगा।
इस दौरान ये पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, शिशिर चतुर्वेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, प्रदेश मंत्री सुनील कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।