दिव्यांगजन शिविर पहुंचे मंत्री, लिया सुविधाओं का जायजा

शिविर में 670 दिव्यांगजन विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित

0 114

नई दिल्ली

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने नई दिल्ली में महर्षि वाल्मिकी अस्पताल स्थित पूठ खुर्द में दिव्यांग लोगों के लिए आयोजित दिव्यांगजन शिविर का दौरा किया। यह शिविर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें दिव्यांगों को नौकरी के अवसर, दिव्यांग प्रमाणपत्र, बस पास, रेलवे रियायत पास और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने वाली अन्य सुविधाएं प्रदान करना शामिल है।

यूडीआईडी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद दिव्यांगजनों की महर्षि वाल्मिकी अस्पताल द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा मैन्युअल रूप से मूल्यांकन-जांच की जाती है। लोकोमोटर विकलांगता, अंधापन, कम दृष्टि, बहरा, सुनने में कठिनाई, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, कुष्ठ रोग, बौनापन और एसिड अटैक पीड़ितों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस शिविर से अभी तक 670 दिव्यांगजन विभिन्न सेवाओं से सीधे लाभान्वित हुए। जिसमें 270 को यूडीआईडी, 11 को नौकरी, 27 को दिव्यांग उपकरण तथा 322 लाभार्थियों को अन्य सेवाएं प्रदान की गईं।
समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने प्रतिभागियों व उनके परिवारों के साथ बातचीत की और उनकी चुनौतियों व जीत के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनकी अदम्य भावना और दृढ़ संकल्प को देखते हुए मंत्री राज कुमार आनंद ने खुशी जाहिर की और एक समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार के निरंतर समर्थन और समर्पण के लिए उन्हें आश्वस्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.