UP- BIHAR के यात्रियों को बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर, दोनों राज्यों के बीच अनुबन्धित बसों के संचालन पर भी चर्चा
उत्तर प्रदेश एवं बिहार के यात्रियों को और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही नये जनपदों एवं क्षेत्रों को जोडऩे के लिये पुन: बैठक किये जाने पर सहमति बनी।
Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश एवं बिहार के यात्रियों को और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही नये जनपदों एवं क्षेत्रों को जोडऩे के लिये पुन: बैठक किये जाने पर सहमति बनी। दोनों राज्यों के परिवहन निगमों के अधीन अनुबन्धित बसों के संचालन पर भी चर्चा की गयी।
यूपी परिवहन विभाग के सचिव ने बिहार शासन के साथ की बैठक
![]()
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार में शनिवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार शासन के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश की ओर से परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक मासूम अली सरवर एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव सगीर अहमद अंसारी, प्रबन्धक (संचालन) अंकुर विकास प्रधान, प्रधान प्रबन्धक (एम.आई.एस.) अमर नाथ सहाय, (संचालन) सलाहकार आशुतोष गौड़ सलाहकार (संचालन) सहित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सूर्य प्रताप देव उपस्थित रहे।
Related Posts