KGMU के डॉ. सूर्यकान्त को ओरेशन अवार्ड, TB में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला यह सम्मान, कुलपति ने दी बधाई

डॉ. सूर्यकान्त का यह 20वां ओरेशन अवार्ड, उन्हें मिल चुके हैं 19 ओरेशन अवार्ड

0 172

Indinewsline, Lucknow:
राजधानी लखनऊ स्थित KGMU ( King George’s Medical University) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को TB के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. ए.सी. उकील मेमोरियल ओरेशन से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग स्थित प्रफुल्ल चंद्र सेन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 84वें बंगाल स्टेट मेडिकल बीमाकॉन 2025 कॉन्फ्रेंस में दिया गया। 8 व 9 फरवरी को इसका आयोजन हुआ था। वहीं KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने इस विशेष सम्मान के लिए डॉ. सूर्यकान्त को बधाई दी है।

डॉ. सूर्यकान्त का मिला यह 20वां ओरेशन अवार्ड
डॉ. सूर्यकान्त का यह 20वां ओरेशन अवार्ड है। इससे पूर्व में भी चिकित्सा जगत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए उन्हें 19 ओरेशन मिल चुके हैं। इन्होंने 10 वर्षों तक TB उन्मूलन के लिए उप्र टास्क फोर्स का नेतृत्व किया और वर्तमान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम नार्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में देश के “10 राज्यों” का नेतृत्व कर रहे हैं।

डॉ. सूर्यकान्त के कुशल नेतृत्व में KGMU के रेस्पिरेटरी को TB के उपचार हेतु टीबी केयर के रूप में किया चयनित


डॉ. सूर्यकान्त के कुशल नेतृत्व में KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग को TB के उपचार हेतु सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रग रेजिसटेन्ट टीबी केयर के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने TB मुक्त बनाने के लिए भारत के पहले गांव और मलिन बस्ती क्षेत्र और 100 से अधिक TB रोगियों को भी गोद लिया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन रूप से भी डिफिकल्ट टू ट्रीट टीबी क्लिनिक और हब और स्पोक्स मॉडल के माध्यम से व्यापक TB रोगियों की देखभाल प्रदान की जा रही है।

पीएम मोदी भी डॉ. सूर्यकान्त की दो पुस्तकों का कर चुके हैं विमोचन
29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जारी हिंदी में 100 पुस्तकों का विमोचन किया गया था। उसमें डॉ. सूर्यकान्त की दो पुस्तकें हिन्दी में है। जिसमें से एक TB की पुस्तक भी शामिल है। साथ ही 150 से अधिक TB के क्षेत्र में शोध पत्र एवं पुस्तकें भी प्रकाशित है। समय समय पर आम जनमानस के लिए इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी TB रोग के लेख, वार्ता, वीडियों आदि के द्वारा जागरूक करते रहते हैं।

Leave A Reply