KGMU के डॉ. सूर्यकान्त को ओरेशन अवार्ड, TB में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला यह सम्मान, कुलपति ने दी बधाई
डॉ. सूर्यकान्त का यह 20वां ओरेशन अवार्ड, उन्हें मिल चुके हैं 19 ओरेशन अवार्ड
Indinewsline, Lucknow:
राजधानी लखनऊ स्थित KGMU ( King George’s Medical University) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को TB के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. ए.सी. उकील मेमोरियल ओरेशन से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग स्थित प्रफुल्ल चंद्र सेन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 84वें बंगाल स्टेट मेडिकल बीमाकॉन 2025 कॉन्फ्रेंस में दिया गया। 8 व 9 फरवरी को इसका आयोजन हुआ था। वहीं KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने इस विशेष सम्मान के लिए डॉ. सूर्यकान्त को बधाई दी है।
डॉ. सूर्यकान्त का मिला यह 20वां ओरेशन अवार्ड
डॉ. सूर्यकान्त का यह 20वां ओरेशन अवार्ड है। इससे पूर्व में भी चिकित्सा जगत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए उन्हें 19 ओरेशन मिल चुके हैं। इन्होंने 10 वर्षों तक TB उन्मूलन के लिए उप्र टास्क फोर्स का नेतृत्व किया और वर्तमान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम नार्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में देश के “10 राज्यों” का नेतृत्व कर रहे हैं।
Related Posts