स्थानांतरण नीति को दरकिनार कर पुष्टाहार विभाग में किये गए तबादले,सुपरवाइजर्स एसोसिएशन का जिलों में ज्ञापन,CM से उठाई मांग

पहली अगस्त को लखनऊ के इंदिरा भवन में देंगी धरना

0 139

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बाल विकास पुष्टाहर विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हर जिले में ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे गए।
यह जानकारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेनू शुक्ला और महामंत्री शशिकांता ने दी है। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध आन्दोलन की शुरुआत 24 जुलाई को काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए की गई।
इसके बाद शुक्रवार को ज्ञापन सौंपे गए। अब आन्दोलन के अगले चरण में पहली अगस्त को लखनऊ के इंदिरा भवन के तृतीय तल पर स्थित विभाग के मुख्यालय पर बेमियादी धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कर्मचारियों की लोकतांत्रिक आवाज को स्थानांतरण नीति के नियमों के विरुद्ध जाकर तबादले करके दबाने की कोशिश हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस साल के लिए जारी स्थानांतरण नीति में साफ कहा गया है कि किसी भी मान्यता प्राप्त संघ के अध्यक्ष व महामंत्री का स्थानांतरण पदभार ग्रहण करने की अवधि से दो साल तक नहीं किया जाएगा।
इसके बावजूद सुपरवाइजर्स एसो. की अध्यक्ष व महामंत्री का तबादला किया गया। यही नहीं इस साल की स्थानांतरण नीति में समूह ग व समूह घ के बारे में जिले में कार्य करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। इस प्रावधान का भी इस बार उल्लंघन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार पदोन्न्ति के आदेश जारी किये जाते रहे हैं,मगर विभाग में पिछले पन्द्रह वर्षों से पदोन्नति नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.