MCD ने 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव किया पास, जानें अब क्या होगा

भाजपा के हंगामे के बावजूद 100 गज या इससे कम के एरिया में बने मकानों के लिए हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ करने का प्रस्ताव भी पारित- महेश खिंची

0 65

नई दिल्ली,
दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव सदन में पास किया। इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया। मेयर की माइक तक तोड़ दी। मेयर महेश कुमार खिंची ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास करने की बात कही।
मेयर ने बताया कि भाजपा के हंगामे के बावजूद 100 गज या इससे कम के एरिया में बने मकानों के लिए हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। इसके तहत समय से हाउस टैक्स जमा करने पर 100 से 500 गज के मकानों पर 50 फीसद और 1300 रिहायशी सोसायटी को भी हाउस टैक्स में 25 फीसद की छूट मिलेगी।
दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश कुमार खिंची ने मंगलवार को एमसीडी के सदन में हुए हंगामे के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज और नेता सदन मुकेश गोयल भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज के सदन में बीजेपी के हंगामे के बावजूद हमने निगम के 12000 कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। साथ ही 100 गज और उससे कम के क्षेत्र पर बने घरों के लिए हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ करने सम्बन्धी प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। मेयर ने बताया कि इसके तहत 100-500 गज के क्षेत्र के मकानों के लिए हाउस टैक्स को आधा कर दिया जाएगा। साथ ही 1300 रिहायशी सोसायटी को समय से हाउस टैक्स भरने पर हाउस टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
मेयर महेश खिंची ने बताया कि सदन की बैठक में बीजेपी द्वारा किए गए हंगामे में दो ऑन टेबल प्रस्ताव भी पास कर दिए गए है। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि सदन में 70 से ज्यादा पार्षद आम आदमी पार्टी के थे और इस प्रकार बैठक चलाने के कोरम पूरा था। नेता सदन ने कहा कि बैठक समय पर शुरू हुई और हर बार की तरह इस बार भी हंगामे की भेंट चढ़ गयी। उन्होंने कहा कि हम जनता को सुविधा देने की बात कर रहे थे और अगर भारतीय जनता पार्टी अगर जनता के हितो से सरोकार रखती तो उनको भी हमारे साथ इन प्रस्तावो का समर्थन करना चाहिए था, लेकिन इसके विपरीत उन्होंने हंगामा दिया।
नेता सदन ने कहा कि यह भाजपा की गुंडागर्दी है कि मेरे हाथ से एजेंडा छीन कर फेंक दिया गया और मेयर का माइक तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई है। इसे ना तो दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों से मतलब है और ना ही दिल्ली की जनता के हितो से कोई सरोकार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.