UPSRTC: रोड सेफ्टी अवार्ड में प्रथम एवं फ्यूल एफिशिएंसी में रनर- अप बना परिवहन निगम, मंत्री दयाशंकर सिंह अफसरों- कर्मियों को बोले- ‘Thank You’

निगम को 550 करोड़ के बजट में प्रावधान पर सीएम का जताया आभार

0 78

Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने निगम को रोड सेफ्टी अवार्ड में प्रथम एवं फ्यूल एफिशिएंसी अवार्ड में रनर- अप रहने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम लगातार बेहतर कार्य कर रहा है और आगे भी मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं और संकल्पनाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता रहेगा। निगम में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है।

निगम को उक्त तीन श्रेणियां में पहले भी मिल चुका है अवार्ड
राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (एएसआरटीयू) द्वारा यह अवार्ड दिया जा रहा है। गत वर्ष भी निगम को उक्त तीन श्रेणियां में अवार्ड मिल चुका है। इसके लिए छह कैटेगरी में परिवहन निगम द्वारा नॉमिनेशन भेजा गया था जिसमें से दो कैटेगरी में अवार्ड की घोषणा हुई है।

निगम को 550 करोड़ का बजट में प्रावधान पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम को लगभग 550 करोड़ का बजट में प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। कहा कि बजट का पूरा उपयोग निगम द्वारा बस स्टेशनो को अत्याधुनिक बनाने और बस बेड़ों की संख्या की वृद्धि में किया जाएगा। साथ ही उत्तम तकनीकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा।

महाकुंभ में भी परिवहन निगम ने यात्रियों को मुहैया कराई अपनी बेहतर सेवाएं
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान भी परिवहन निगम ने अपनी बेहतर सेवाएं यात्रियों को मुहैया कराई हैं। मेला क्षेत्र में लोगों को मुख्य स्नान पर्वों के दिन एवं उसके एक दिन पूर्व बाद में निशुल्क यात्रा हो या अस्थाई बस स्टेशनों से प्रदेश के प्रत्येक कोने तक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाना सभी दायित्वों का निर्वहन परिवहन निगम ने बेहतर ढंग से किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.