नई दिल्ली
द्वारका के मधु विहार में सीवर लाइन जाम होने के कारण लोक परेशान हो रहे हैं। इलाके के बी और बी 1 ब्लॉक में करीब 1200 से ज्यादा लोग रहते हैं। इस इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से सीवर की लाइन ब्लॉक है। सीवर की समस्या के कारण लोग गली से गुजर नहीं पा रहे। सीवर का गंदा पानी गलियों में बह रहा है।
स्थानीय निवासी दीपक जैन का कहना है कि इस समस्या के लिए कई बार दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत की लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं है। सीवर के 35 समस्या के कारण लोगों के घर में भी गंदा पानी पहुंच रहा है। लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिस कारण उन में बीमारियां होने का खतरा होने लगा है। उन्होंने मांग रखी की स्थानीय विधायक और प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करवाना चाहिए। जिस कारण यहां रह रहे हजारों लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।