युवा रेल अफसरों को निपुण बनाने पर जोर, नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ आईआरआईटीएम का किया दौरा, प्रशिक्षण पर चर्चा

अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित आईआरआईटीएम में बैठक

0 133

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
नेपाल सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लखनऊ में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) का दौरा किया। यह दौरा 27 से 28 फरवरी तक आयोजित भारत और नेपाल के बीच सीमा पार रेल संपर्क परियोजनाओं पर 9वीं परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और 7वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठक का हिस्सा था।

रेलवे प्रबंधन के समूह ‘ए’ अधिकारियों व अन्य अफसरों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया


प्रोफेसर (प्रशासन) कृष्णा तिवारी के मुताबिक यात्रा के दौरान शनिवार को अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित आईआरआईटीएम में एक बैठक हुई। श्री त्रिपाठी ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के समूह ‘ए’ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अफसरों और पर्यवेक्षकों के लिए आईआरआईटीएम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए युवा अधिकारियों को दक्ष और पेशेवर रूप में विकसित करने में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में रेलवे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में नेपाल सरकार के वरिष्ठ व रेलवे बोर्ड के अधिकारी आदि हुए थे शामिल
बैठक में नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अधिकारी, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधि और IRITM के संकाय सदस्य शामिल हुए। नेपाली प्रतिनिधिमंडल में सुशील बाबू ढकाल, संयुक्त सचिव, भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय (MoPIT), अजय कुमार मुल, महानिदेशक, रेल विभाग, निरंजन कुमार झा, प्रबंध निदेशक, नेपाल रेलवे कंपनी, अर्चना पौडेल, इंजीनियर, MoPIT, रबिंदर कुमार साह तुराहा, इंजीनियर, रेल विभाग शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.