U-WIN पोर्टल से अब तक 1.52 करोड़ बच्चों का टीकाकरण, इसमें सीतापुर अव्वल
टीकाकरण से ही नवजात, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में आई कमी
Indinewsline, Lucknow:
यू-विन पोर्टल के माध्यम से अब तक शून्य से पांच साल तक की आयु के 1.52 करोड़ बच्चों टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में यू-विन पोर्टल से टीका लगवाने में सीतापुर जनपद पहले स्थान पर है।
चिकित्सा शिक्षा एव स्वास्थ्य प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के कारण ही नवजात, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी आई है। शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए ही पिछले साल मार्च में भारत सरकार द्वारा यू-विन पोर्टल लांच किया गया था।
इसके साथ ही सेवाओं के डिजटलीकरण की प्रक्रिया में भी यह अहम कदम है। देश का नवजात टिटेनस और पोलियो से मुक्त होना नियमित टीकाकरण के सफलतम उदाहरण हैं।
गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को
डिजिटल बनाने के लिए यू-विन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की हुई थी शुरुआत
प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए यू-विन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई थी। इस संबंध में लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ था। इसमें जिला स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों को यू-विन के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए थे।
Related Posts