पति, पत्नी और देवर बन गए पार्षद

0 72

फरीदाबाद
परिवार में झगडे होने की बात तो आपने सुनी होगी। लेकिन पार्टी में विवाद के कारण परिवार के सदस्य पार्षद बन जाए। ऐसा नहीं सुना होगा, लेकिन फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में पति, पत्नी और देवर पार्षद बन गए। दरअसल भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हुए विवाद के बाद यहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पडा। पार्टी के केवल सात पार्षद ही जीत सकें। मेयर सहित 13 निर्दलीय पार्षदों ने चुनाव जीता है। इसमें वार्ड नंबर 42 से दीपक यादव ( पति), वार्ड नंबर 43 – रश्मि यादव (पत्नी) और वार्ड नंबर 40 – पवन यादव ( देवर) ने जीत हासिल कर ली। इस बार फरीदाबाद नगर निगम निर्दलीय चलाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.