सदर बाजार में मुस्लिम भाइयों के साथ धूमधाम से मनाई होली : जयप्रकाश

रमजान में राम और होली में अली यह शब्द भगवान के दिए हुए इसका सम्मान करें

0 107

नई दिल्ली
सदर बाजार में होली और ईद को धूमधाम से मनाने की अपील पूर्व महापौर जय प्रकाश ने की है। बुधवार को उन्होंने कहा कि हमारा देश तीज त्योहारों का देश है। देश में 12 महीने त्योहारों की धूम बनी रहती है जहां अभी सभी ने मिलकर 144 वर्ष बाद आने वाले महाकुंभ का आनंद लिया और पूरे देश ने जाकर के आस्था की डुबकी लगाई वहीं पूरा देश एक तरफ होली के रंगों में सराबोर है वहीं मुस्लिम भाई भी रमजान के महीने में इबादत करके ईद का इंतजार कर रहे हैं। सदर बाजार जो की पुरानी दिल्ली का बहुत पुराना क्षेत्र है। जहां लोग सब प्यार प्रेम और भाईचारे से रहते हैं और सभी धर्म जाति के लोग मिलजुल कर अपने क्षेत्र को सजाने सवारने का काम करते हैं।
होली मंगल मिलन के कार्यक्रम में सब ने मिलकर पूर्व महापौर जयप्रकाश को चंदन का टीका लगाकर एकता का संदेश दिया।
जयप्रकाश ने बताया कि हमारा क्षेत्र बहुत पुराना क्षेत्र है और आजादी से पहले से यहां सब मिलजुल कर अपने तीज त्यौहार मनाते हैं और हर वर्ष हम अपने सभी भाइयों के साथ होली मंगल मिलन का कार्यक्रम करते हैं। आज भी जहां एक तरफ पहाड़ी धीरज कपड़ा कमेटी के कार्यक्रम में जाकर होली के कार्यक्रम का आनंद लिया वहीं अनेक संस्थाओं ने बुलाकर आज होली मंगल मिलन के कार्यक्रम में चंदन का टीका लगा करके होली की शुभकामनाएं दी। आज क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाई भी निवास पर आए और उन्होंने बहुत बड़ा संदेश क्षेत्र को। दिल्ली को और देश को दिया है। क्या मिल कर सभी अपने त्यौहार मना सकते हैं और सब ने चंदन का टीका लगाया और चंदन का टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दी बधाई दी।
होली जहां एक और सबको जोड़ने का प्रयास करती है अगर सभी लोग एक साथ खड़े हो और सब पर रंग गिरा हो तो कोई नहीं पहचान सकता कौन हिंदू कौन मुस्लिम कौन सिख कौन ईसाई है। हम सब इस भारत समाज के अभिन्न अंग हैं। इसी प्रकार से हम सब ईद पर जब लोगों से मिलने जाते हैं और गले मिलकर के सेवइयां खाते हैं तो भी एक एकता का संदेश जाता है।
जयप्रकाश ने क्षेत्र और दिल्ली वासियों को होली की शुभकामनाएं दी बधाई दी और कहा हम सबको अपने अपने क्षेत्र में इन त्योहारों को परंपरागत तरीके से संस्कृति में और सभ्यता में बंध करके मनाना है और अपने त्यौहार को और खिलाना है होली की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दिल्ली के माइनॉरिटी के नेता खालिद कुरेशी, भाई अब्दुल रहमान, उस्मान भाई बेरीवाला बाग, अब्दुल हन्नान और उनके सभी उपस्थित थे। वही कमल सिंह जी के नेतृत्व में गौतम भाई सुशील त्यागी जी अशोक जी और दीपक भाई भी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.