लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल के CMS व पूर्व निदेशक ने किया वृक्षारोपण
वृक्षारोपण से लोगों को ऑक्सीजन व छाया भी मिलती है-CMS
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में सोमवार को
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पेड़ रोपे गए।
न्यू बिल्डिंग के सामने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अतुल मेहरोत्रा, पूर्व निदेशक डॉ. राजीव लोचन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी, मुकेश जोशी आदि ने वृक्षारोपण किये।
CMS डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि वृक्षारोपण से लोगों को ऑक्सीजन व छाया भी मिलती है।
डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि वृक्षारोपण करने से अस्पताल में शुद्ध आक्सीजन मिलता है। भीषण धूप में मरीजों के तीमारदारों को राहत मिलेगी। बताते चलें कि डॉ. राजीव ने अस्पताल में निदेशक रहते हुए काफी संख्या में पौधे रोपित किये थे।