लखनऊ DIOS कार्यालय के लेखाधिकारी की मनमानी,कई स्कूलों का वेतन रोका,डॉ.RP मिश्र ने कहा-चल रही घूसखोरी

लेखाधिकारी को वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं-डॉ.RP मिश्र

0 655

लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लेखाधिकारी मनोज कुमार ने मनमाने तरीके से कुछ स्कूलों का वेतन रोक दिया है। प्रधानाचार्यों एवं शिक्षिकाओं ने माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ.आर.पी. मिश्र को यह जानकारी दी है।
लेखाधिकारी द्वारा वर्षों से वेतन ले रही संबद्ध प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं को बुलाया जा रहा है, जिनकी नियुक्ति संबंधी जांच शासन व विभाग स्तर पर लंबित है।
प्रवक्ता डॉ.आर.पी. मिश्र ने बताया कि लेखाधिकारी को वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है और यह कार्य उनके द्वारा केवल घूसखोरी के लिए किया जा रहा है। संगठन सजग और सचेत है और इसके विरुद्ध कार्यवाही करेगा।
प्रवक्ता ने लखनऊ जनपद के सभी संबंधित प्रधानाचार्यों एवं संगठन के पदाधिकारियों को सतर्क रहने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि है कि जिन विद्यालयों का वेतन रोका गया है, उसकी सूचना जिला संगठन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएं। जिससे 2 अगस्त को लालबाग स्थित क्वींस, इंटर कॉलेज में अपराहन 1:30 बजे जिला संगठन की बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय- व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मीता श्रीवास्तव आदि को जानकारी दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.