लखनऊ में UP के प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी AAP, तैयारियों पर होगी अहम बैठक, यह बनी रणनीति?

सम्मेलन की व्यापक रणनीति, कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण को लेकर होगी चर्चा

82

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
लखनऊ में 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित होने वाले प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को एक अहम बैठक बुलाई गई है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल तथा लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में यह होगी। प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में यह प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।

रणनीति, कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण को लेकर काफी महत्वपूर्ण है यह बैठक
AAP मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने बताया कि यह बैठक आगामी सम्मेलन की व्यापक रणनीति, कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण को लेकर काफी महत्वपूर्ण होगी। बैठक में सभी संबंधित जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मील का पत्थर भी साबित होगा यह सम्मेलन
उन्होंने बताया कि इसे पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है और यह सम्मेलन पार्टी की आगामी नीतियों, दिशा एवं संगठनात्मक मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी साबित होगा। राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को ही नोएडा में इसी तैयारियों के लिए पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

Comments are closed.