पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे केजीएमयू के शिक्षक, डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी, आतंकवाद से मजबूती से लड़ने का ऐलान
केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी मौके पर शामिल होकर पूरे देश से आतंकवाद से लड़ने का किया आवाहन
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में केजीएमयू शिक्षक संघ ने गुरूवार को शहीद स्मारक तक शांति मार्च निकालकर इसमें मारे गए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिजनों के प्रति भी शोक संवेदना जताई। वहीं केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी मौके पर शांति मार्च में शामिल होकर पूरे देश से आतंकवाद से लडऩे का आवाहन किया। केजीएमयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक से मुख्य द्वार होते हुए शहीद स्मारक तक रवाना हुए इस मार्च में संस्थान के शिक्षक, छात्र व अन्य कर्मचारी समेत करीब एक हजार लोग शामिल हुए थे।
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ- कुलपति
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि इस आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर पूरा केजीएमयू परिवार शोक व्यक्त करता है। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं। वहीं प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि मानवता के हत्यारों की सोच के अनुसार ऐसे जघन्य कृत्य हमें हिंदू और मुसलमान में नहीं बांट सकते। हम सब गंगा जमुनी तहजीब के हिस्से के रूप में एकजुट हैं।
आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद से मजबूती से लड़ने एवं पाकिस्तान को सबक सिखाने का अनुरोध
Related Posts
Comments are closed.