UPSRTC: महिला परिचालक पद के लिए 6150 आवेदन आए, निगम ने पांच हजार की भर्ती के लिए मांगे थे आवेदन

चार चरणों में महिला अभ्यर्थियों से मांगे गए थे आवेदन

57

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उप्र. परिवहन निगम में महिला परिचालक पद पर भर्ती के लिए 6150 आवेदन आए हैं। ये आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से पहुंचे हैं। निगम ने पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांग थे।

चार चरणों में महिला अभ्यर्थियों से मांगे गए थे आवेदन

निगम के MD मासूम अली सरवर ने बताया कि रोजगार मेले के जरिए पांच-पांच क्षेत्रों का क्लस्टर बनाते हुए चार चरणों में महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। रोजगार मेले के जरिए भी लोगों को आवेदन करने का मौका दिया गया था।

25 अप्रैल निर्धारित की गई थी आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई थी। पहले सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने का ही विकल्प था, पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए ऑफलाइन विकल्प भी दिया गया था।

Comments are closed.