लोकसभा में फिर आएंगे राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मोदी सरनेम केस के मामले में राहुल गांधी को हुई थी दो साल की सजा
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जल्द ही वह एक बार फिर से लोकसभा में दिखाई देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम केस के मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। जज ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा, हम सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहने तक राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस ने कहा, यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते-जय हिंद.
आ रहा हूं… सवाल जारी रहेंगे pic.twitter.com/pjewZg06gz
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
बता दे कि राहुल गांधी के इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही थी। राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में तर्क देते हुए कहा कि खुद शिकायतकर्ता (पूर्णेश) का मूल सरनेम ही मोदी नहीं है। उनका मूल उपनाम भुताला है। फिर यह मामला कैसे बन सकता है। राहुल ने जिन लोगों का नाम लिया, उन्होंने केस नहीं किया।