युवाओं की मदद से वन एवं वन्य जीव विभाग को नई दिशा देगा इंटर्नशिप पोर्टल

दिल्ली सरकार ने पर्यावरण में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए लांच किया गया इंटर्नशिप पोर्टल

0 87
नई दिल्ली
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित पोलो ग्राउंड से चौथे वन महोत्सव की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल https://internship.eforest.delhi.gov.in की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य आज के युवाओं को वन एवं वन्य जीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है।

 इस कार्यक्रम से विभाग के लिए नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों की खोज युवा करेंगे। इस मौके पर विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी, पवन शर्मा, राजेश गुप्ता, पूर्व विधायक जितेंद्र तोमर, एमसीडी से उपमहापौर आलेय मोहम्मद इक़बाल, दिल्ली के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उप​स्थित रहे। केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल लगभग 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए।

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण करके की गई। उसके बाद उपस्थित लोगो, बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है। दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। दिल्ली में अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 13 अगस्त को पड़पड़ गंज के उत्सव ग्राउंड में मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022 – 23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है। इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52  लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी लगाएगी।

 

सभी विधानसभा में शुरू होगा पौध वितरण कार्यक्रम
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियों का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए इस वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद दिल्ली के विधायक एवं पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे पूरे 70 विधानसभाओ में वितरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जा रहे है। इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे।
Leave A Reply