अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को घेरेंगे AMIT SHAH, RAHUL देंगे जवाब

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट

0 95

नई दिल्ली
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर गृहमंत्री अमित शाह संसद में अपनी बात रखेंगे। वहीं  विपक्ष के तरफ से राहुल गांधी जवाब देंगे।
दरअसल लोकसभा सचिवालय ने विश्वास मत पर चर्चा के लिए अगले दो दिनों की कार्रवाई में 12 घंटे का समय अलॉट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह तीसरा अविश्वास प्रस्ताव होगा।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए भाजपा की तरफ से अमित शाह, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजीजू, लोकेट चटर्जी वक्ता होंगे। वहीं विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है।

इसमें 6 घंटे 41 मिनट बीजेपी को
1 घंटे 9 मिनट कांग्रेस को
30 मिनट डीएमके को
30 मिनट तृणमूल कांग्रेस को
29 मिनट ysrcp को
24 मिनट शिवसेना को
21 मिनट जेडीयू को
16 मिनट बीजेडी को
12 मिनट बीएसपी को
12 मिनट बीआरएस को
8 मिनट एलजेएसपी को

बाकि के एनडीए समर्थक दलों और इंडीपेंड सांसदों को 17 मिनट इसमें एआईएडीएमके, आजसू, एमएनएफ, एनपीपी, एसकेएम जैसे दल हैं

सपा, एनसीपी, सीपीआई, टीडीपी, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी जैसे दलों को मिलाकर 52 मिनट समय दिया गया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.