लखनऊ KGMU की नई VC डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कार्यभार संभाला,मरीजों को सस्ती दवा और बेहतर इलाज प्राथमिकता

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों पर होगी भर्ती

0 187

लखनऊ। KGMU की नई कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व VC डॉ. बिपिन पुरी ने उनको कार्यभार सौंपा। नई VC ने इस दौरान संस्थान के तमाम विभागों के प्रमुखों से औपचारिक भेंट की।


उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता संस्थान में मरीजों को सस्ती दवा और बेहतर इलाज मुहैया कराना है। साथ ही शोध कार्यों पर जोर दिया जाएगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक अगस्त को केजीएमयू का नया कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को बनाए जाने का आदेश जारी किया था।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि KGMU में मरीजों का भारी दबाव है, जबकि संस्थान में डॉक्टरों की भारी कमी है। इसलिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद भरे जाएंगे। मरीजों को सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए खुले HRF सेंटर PGI की तर्ज पर शुरू किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.