दिल्ली में गैस लीक के बाद MCD स्कूल के 28 बच्चे भर्ती,MLA शिवचरण गोयल ने अस्पताल पहुंचकर लिया हाल-चाल

विधायक ने कहा-बच्चों फिलहाल ठीक,बेहतर इलाज कराकर बच्चों को घर भेजा जाएगा

0 159

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में “गैस रिसाव” की संदिग्ध घटना के बाद MCD स्कूल के 28 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें दो बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इसी बीच मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल ने आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी छात्र ठीक हैं।
फिलहाल 28 में से 23 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गैस लीकेज की घटना के बाद MCD स्कूल के 28 बच्चे ​बीमार ​पड़ गए। MCD की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी नौ बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।


RML में भर्ती 19 छात्रों में से 15 को पूर्वाह्न 11 बजकर 28 मिनट पर जबकि चार अन्य को अपराह्न तीन बजे लाया गया था। नगर निकाय ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 28 मिनट तक अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी छात्रों को छुट्टी दी जा रही है। एक छात्र को छुट्टी नहीं दी जा रही है, जिसे पेट से संबंधित पुरानी समस्या है।
एमसीडी के बयान में कहा गया है, ’14 छात्रों को छुट्टी दी जा रही है और पांच को निगरानी के लिए रखा गया है। छात्रों की देखभाल के लिए एक शिक्षक रातभर अस्पताल में रहेगा।


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 284 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, ”गैस की गंध कुछ कक्षाओं में फैल गई, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। गैस की गंध कम हो गई है, लेकिन एहतियातन सभी कक्षाएं खाली करा दी गई हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.