सिंगापुर
देशी की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय राष्ट्रीय सेना के शहीदों को जनरल डीपी वत्स ने सिंगापुर में श्रद्धांजलि दी। वह शनिवार को आजाद हिंद फौज मेमोरियल, सिंगापुर में गए और वहां जाट रेजिमेंटल कैप पहनकर शहीदों को सलाम किया।
इस मौके पर जनरल वत्स ने कहा कि मेरी जाट रेजिमेट 2 JAT और 4JAT बटालियनें INA का हिस्सा रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अधीन कुल फौज 40000 थी, जिनमें से 26000 ने शहादत हासिल की। सुभाष चंद्र बोस ने उस समय लोगों में उत्साह भर दिया था। उन्होंने दहाड़ते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।