AIIMS को लेकर Twitter पर​ स्वास्थ्य मंत्री से भीड़े कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कांग्रेस ने उठाया एम्स में डॉक्टरों की कमी का सवाल, मंत्री ने कहा नेक इरादे से कर रहे है काम

0 113
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गइै है। विपक्ष ने देश में बनाए गए एम्स में डॉक्टराें के खाली पदों को लेकर सवाल उठाए हैं। सा​थ ही कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप केवल झूठे दावे करते हैं। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम नेक इरादे से काम कर रहे है।
दरअसल देश में चल रहे 19 एम्स में 40 फीसदी तक डॉक्टराें की कमी है। वहीं आधे स्टाफ के सहारे यह सभी एम्स चल रहे है जिससे मरीजों की सेवा प्रभावित हो रही है। इसपर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि
लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ,
मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ !
दावा किया कि बनायें हैं AIIMS कई सारे,
सच्चाई है कि डॉक्टर-स्टाफ़ की भारी कमी से जूझे AIIMS हमारे !
मोदी जी,
कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक …
आपकी सरकार ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम को बीमार बनाया है।
जनता जाग चुकी है,
आपका छल-कपट पहचान चुकी है,
आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है !!

 

वहीं इनका जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा कि
आदरणीय खड़गे जी,
हमारी नीयत नेक, और इरादे साफ़ है..!!
आशा रखता हूँ कि आप वास्तविकता को समझेंगे। कांग्रेस के 50 साल के शासन में एक एम्स खुला।
वाजपेयी जी के समय में 6 एम्स और मोदी जी के समय में 15 नये एम्स खुल रहे है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.