DJB मुख्यालय में हर्षो उल्लास से मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "आनंद ए आजादी" महोत्सव का आयोजन, कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

0 50
नई दिल्ली
दिल्ली जल बोर्ड में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में ध्वजारोहण कर सभी नागरिकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी गई। समारोह में बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती, डीजेबी मेंबर्स और विभिन्न विभागों के निर्देशक सहित डीजेबी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
मुख्यालय के सभागार में ” आनंद ए उत्सव ” महोत्सव के साथ हैंडीक्राफ्ट सामानों की प्रदर्शनी और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्सव ए आजादी महोत्सव में कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में डीजेबी के म्यूजिकल बैंड “जल तरंग” और कर्मचारियों ने पूरे देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
इस माैके पर बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाकर सुरक्षा करने वाले हमारे जावा जवानों की वजह से आज हम आजाद है। हर कोई बॉर्डर पर नहीं जा सकता, दिल्ली के 2 करोड़ निवासियों को पानी उपलब्ध कराना भी एक देशभक्ति है। इसके लिए मैं जल बोर्ड के हर कर्मचारी का आभारी हूं। बाढ़ के समय में दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत की और संकट को बड़ा नहीं होने दिया।
मालवीय नगर में भी कई जगह ध्वजारोहण
ध्वजारोहण कार्यक्रम में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और मालवीय नगर के स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती परिवार के सदस्यों सहित शामिल हुए। मालवीय नगर के विजय मंडल पार्क, महाराजासुर सैनी पार्क, आजाद अपार्टमेंट,यूनाइटेड पार्क,सेंट्रल पार्क सर्वोदय एनक्लेव,सेंट्रल पार्क सफदरगंज एनक्लेव,ग्रीन पार्क, इनर सर्कल और प्रगति पार्क सहित 11स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मालवीय नगर के विभिन्न वार्ड के स्थानीय पार्षद भी शामिल हुए। इस मौके पर ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन के सहयोग से लोगों के बीच 1000 झंडों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा कि सोमनाथ भारती ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को एहसास कराया कि हम सब लोग एक ही परिवार का हिस्सा है। यहां आए लोग किसी विधायक को नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्य को सुनाने आए है। यह मालवीय नगर के लोगों की खुशकिस्मती है कि उन्हें एक ऐसा सच्चा और ईमानदार विधायक मिला है जो 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.