Ladakh जनता की आवाज से चले, जानें ऐसा क्यों कहा राहुल ने
बाइक से किया लद्दाख का दौरा, जानी लोगों की बात
लद्दाख
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच आज सुबह लद्दाख में जनता से मिले और उनकी समस्या जानी। यहां लोगों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। लोग कह रहे हैं कि स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए। जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए। यहां काफी बेरोजगारी है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के दौरान लद्दाख को यूटी बना दिया गया है।