G 20 में आने वाले विदेशी मेहमान शाॅपिंग करने कहा जायेंगे……
पिछले तमाम G 20 सम्मेलनों में किसी भी देश में बंद नहीं किए गए बाजार, सीटीआई ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पिछले G 20 देशों की भेजी लिस्ट
नई दिल्ली
जी 20 में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमान को यदि शाॅपिंग करने की इच्छा होगी तो वह कहां जाएंगे। सरकार ने आदेश जारी करके बाजार को बंद करने का आदेश दिया है। यदि ऐसा होता है तो पूरी दुनिया में नकारात्मक संदेश जाएगा। इसे लेकर व्यापारियों मे भी रोष है। सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली जिले में पड़ने वाले बाजारों को बंद करने का नोटिफिकेशन जारी है।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि बाजारों को बंद करना ठीक नहीं है। भारत से पहले जिन देशों में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुए हैं, वहां पर मार्केट्स बंद नहीं हुए थे । 2022 में इंडोनेशिया के बाली, 2021 में इटली के मटेरा, 2020 में सउदी अरब के रियाद में जी-20 शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। CTI ने अपनी रिसर्च में पाया है कि इन देशों में जब जी-20 समिट हुए थे, वहां के स्थानीय बाजार खुले थे, शहरों को खूबसूरत तरीके से सजाया-संवारा गया था।
उस समय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डेलीगेट्स और उनके परिवार ने समय मिलने पर मार्केट्स में जाकर खरीदारी भी की। उस देश की संस्कृति को बाजारों के माध्यम से समझा, खान-पान, फैशन, जूलरी, कपड़े और ट्रेडिशन को जानने का मौका मिला।
बृजेश गोयल ने कहा कि सीटीआई ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर मांग की है कि इस तरह का अवसर विदेशी मेहमानों को अपने देश में भी मिलना चाहिए। प्रत्येक देश चाहता है कि उसकी संस्कृति, विरासत, व्यंजन, विशेषता दुनियाभर में पहुंचे। ऐसे बड़े सम्मेलनों में प्रभावशाली गेस्ट आते हैं। बाहर से आने वाले मेहमान बाजारों में जाकर अपने, परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों के लिए कुछ न कुछ तोहफा जरूर ले जाते हैं। यदि मार्केट बंद रहेंगे, तो वो क्या परचेज करेंगे?
इन बाजारों को खोला जाए
CTI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के 10 प्रमुख बाजारों की लिस्ट भी भेजी है जो कि किसी ना किसी रूप से विश्व प्रसिद्ध हैं , सीटीआई चाहता है कि विदेशी मेहमान इन 10 बाजारों का जरूर दौरा करें।
कनॉट प्लेस
जनपथ
मालचा मार्केट
बंगाली मार्केट
सरोजिनी नगर
लाजपत नगर
खान मार्केट
करोल बाग
चांदनी चौक
कमला नगर