RAKSHA BANDHAN पर 31 अगस्त को बंद रहेंगे दिल्ली के होलसेल बाजार

इस बार 2 दिन रक्षा बंधन होने से व्यापारियों में भ्रम की स्थिति, खुले रहेंगे रिटेल मार्केट्स

0 137

नई दिल्ली

रक्षा बंधन के अवसर पर इस बार दिल्ली में होल सेल मार्केट्स 31 अगस्त को बंद रहेंगे। इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है और देश, दिल्ली के तमाम ज्योतिषी एवं पंडित आचार्य इसको लेकर अलग अलग दावे कर रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के तमाम व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन्स में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारी संगठनों ने सीटीआई से संपर्क करके रक्षा बंधन की छुट्टी को लेकर राय मांगी है।
बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में रक्षा बंधन पर होलसेल बाजारों में छुट्टी रखी जाती है लेकिन इस बार 2 दिन रक्षा बंधन होने से व्यापारियों में संशय बना हुआ है। सीटीआई ने तमाम बड़े बड़े मार्केट एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों से इस विषय पर बात की और अंत में सभी संगठन 31 अगस्त को बाजार बंद करने पर सहमत हुए।
गांधी नगर बाजार के अध्यक्ष के के बल्ली, कश्मीरी गेट के अध्यक्ष विनय नारंग,  चांदनी चौक मर्केंटाइल के महासचिव भगवान बंसल  ने बताया कि उनके बाजार 31 अगस्त को बंद रहेंगे। ऐसे ही चावड़ी बाजार, खारी बावली में भी होलसेल दुकानें 31 अगस्त को ही बंद रहेंगी।
जबकि चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि चांदनी चौक मैन रोड पर रक्षा बंधन को भी सभी दुकानें खुली रहेंगी। सदर बाजार के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सदर बाजार में रक्षा बंधन पर दुकानें बंद या खोलने का फैसला व्यापारियों पर ही छोड़ दिया है। हालांकि सदर बाजार में रक्षा बंधन पर  रिटेल दुकानें खुली रहती हैं ।
सीटीआई ने दिल्ली के रिटेल मार्केट्स के अध्यक्षों से बात करके बयान जारी किया है कि कमला नगर,कनोट प्लेस, सरोजनी नगर, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, साउथ एक्स, रोहिणी,पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस , करोल बाग़ आदि तमाम रिटेल मार्केट्स 30 अगस्त एवं  31 अगस्त दोनों दिन खुले रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.