Diwali से पहले दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखे पर बैन

भाजपा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा हिंदू विरोधी है सरकार

0 119

नई दिल्ली
दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से पटाखे पर बैन लगा दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने टृवीट कर कहा कि एक दिन के पटाखे, प्रदूषण के दोषी क्योंकि इन्हे जलाने वाले हिन्दू हैं?। भाजपा ने दिल्ली सरकार को हिंदू विरोधी बातते हुए उनके इस फैसले का विरोध किया है।

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में इस दीवाली भी बैन रहेंगे पटाखे। पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह बैन रहेगा। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाए। पिछले साल भी दिल्ली में पटाखे प्रतिबंधित थे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों से भी अपील की है कि वो भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाएं। दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/NGT के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह फ़ैसला लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.