Diwali से पहले दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखे पर बैन
भाजपा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा हिंदू विरोधी है सरकार
नई दिल्ली
दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से पटाखे पर बैन लगा दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने टृवीट कर कहा कि एक दिन के पटाखे, प्रदूषण के दोषी क्योंकि इन्हे जलाने वाले हिन्दू हैं?। भाजपा ने दिल्ली सरकार को हिंदू विरोधी बातते हुए उनके इस फैसले का विरोध किया है।
Hon'ble Environment Minister @AapKaGopalRai briefing the media on an important issue | LIVE https://t.co/yYxEvtd10N
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 11, 2023
वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में इस दीवाली भी बैन रहेंगे पटाखे। पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह बैन रहेगा। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाए। पिछले साल भी दिल्ली में पटाखे प्रतिबंधित थे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों से भी अपील की है कि वो भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाएं। दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/NGT के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह फ़ैसला लिया है।