G-20 की तरह दिल्ली सरकार सभी सड़कों का करेगी सौंदर्यीकरण

पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी. सड़कों का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग और हॉर्टिकल्चर के जरिए ग्रीनरी बढ़ाने के साथ फूटपाथों को भी बनाया जाएगा बेहतर

0 35

नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण कर खूबसूरत बनाने का काम करेगी। जिस प्रकार से दिल्ली सरकार की एजेंसियां और एमसीडी ने मिलकर जी-20 वाले इलाकों में सड़कों के सौंदर्यकरण, रखरखाव, शानदार लाइटें लगाने, हॉर्टिकल्चर आदि का काम किया, उसी तर्ज पर अब दिल्ली की बाकी सड़कों को भी शानदार, सुंदर व स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की करीब 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण, उनका रखरखाव, शानदार लाइट लगाने के साथ ही हॉर्टिकल्चर विभाग के जरिए ग्रीनरी को बढ़ाने का काम किया जाएगा। सोमवार को दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

 

जी 20 के सफल आयोजन के लिए दिल्लीवासियों और सभी एजेंसियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सबकी मेहनत से यह सफल आयोजन हो सका।
उन्होंने कहा कि अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई थी। दिल्ली के लोगों ने अनुशासन के साथ अपने मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिज़ाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारें लगाए गए। जी-20 के डेलीगेट्स जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव भी किया गया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार, एमसीडी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी दिल्ली वालों से यह वादा करते हैं कि जिस प्रकार जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यकरण का काम किया गया, ठीक उसी तरह से पूरी दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम होगा। दिल्ली में 1400 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। सभी सड़कों का सौंदर्यकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरी विकास विभाग और एमसीडी मिलकर जी-20 के एरिया की तरह ही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फूटपाथ की साफ़-सफाई का काम पूरी दिल्ली में किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार और रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग मशीन खरीदने में एमसीडी की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरी दिल्ली को ठीक उसी तरह से साफ़ व सुंदर बनाना है, जैसा जी-20 के एरिया का हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हम इस काम को करने में जरा भी देरी नहीं करेंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि इस बाबत सोमवार को मैंने उच्च अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक भी की कि कैसे जी-20 के दौरान जो काम हुए उसे हम पूरी दिल्ली में लेकर जा सकते हैं और कल से मैं पीडब्लूडी की टीम के साथ उन सभी इलाकों में जाउंगी, जहां हमें सौंदर्यकरण और सफाई का काम करना है।

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली वालों के अनुशासन, सहयोग और उनके टैक्स के पैसों की वजह से दिल्ली को खुबसूरत बनाने का काम हो पाया। इस दौरान रोड के सौंदर्यकरण का काम हो, स्मारकों को साफ-सुथरा करने का काम हो, पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने का काम समेत जो भी काम हुए और इनमें में जितना पैसा लगा है, वो दो करोड़ दिल्लीवालों के टैक्स का पैसा है।

उन्होंने कहा कि इन 15-20 दिनों में दिल्ली के लोग कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझे। जी-20 के दौरान दिल्लीवाले अपने मेहमानों के लिए अपने घरों में रहे और अपने अनुशासन के साथ इस उत्सव को सफल बनाया।

शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में दिल्ली को सुन्दर बनाया गया है, ठीक उसी तरह अब दिल्ली सरकार इस सुन्दरता को पूरे शहर में बनाए रखेगी और दिल्ली के अन्य कई इलाकें में जहां और सौन्दर्यकरण व साफ़-सफाई की गुंजाईश है, उसे दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग और एमसीडी मिलकर बेहतर बनाने का काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.