Ram Mandir : अयोध्या में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

श्री रामजन्मभूमि स्थल पर खुदाई में निकले खंभे, मूर्तियों, पत्थर

0 99

अयोध्या
अयोध्या मे भगवान श्री राम का मंदिर अपने धीरे-धीरे भव्य स्वरूप ले रहा है। इसी बीच श्री रामजन्मभूमि स्थल पर की गई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें कई सारी मूर्तियाँ और स्तंभ भी शामिल हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में खंभे, मूर्तियां, पत्थर, शिलालेख नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।
फिलहाल इन अवशेषों को लेकर कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है कि इन्हें मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है। अभी मंदिर के निर्माण में फीनिशिंग का काम बाकी है। बाकी सारे काम पूरे कर लिए गए हैं। जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले तक इनके पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.