PM Modi के जन्मदिन पर बेटियां हुईं सम्मानित

सांसद मनोज तिवारी ने मेघावी छात्रा देवांगना और आराध्या को दिया नकद पुरस्कार

0 232
नई दिल्ली
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क सी-ब्लॉक हनुमान मंदिर के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केक काटकर 73वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली की सामाजिक संस्था ‘अधिकार मंच’ के बैनर तले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद व भोजपुरी संगीत सम्राट मनोज तिवारी ने मेधावी बेटियों को 5100, 11 हजार और 21 हजार रुपए का चेक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि न्यायधीश गरिमा आर्य के साथ सम्मानित हुईं बेटियां
मनोज तिवारी ने छात्रा राव्या चावला को 21 हजार, देवांगना शर्मा और रिया शर्मा को 11-11 हजार रुपए, आराध्या शर्मा को 5100 रुपए व अन्य को चेक देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए और 73 अंक का स्वरूप बनाकर अनूठे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। मंच पर मौजूद सांसद मनोज तिवारी ने छात्राओं की प्रस्तुति देख काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि अधिकार मंच द्वारा सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों और छात्रों की इस मनमोहक प्रस्तुति को संसद में उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह देखकर काफी खुशी होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है। खास तौर से महिलाओं का शिक्षा स्तर और मान-सम्मान लगातार बढ़ रहा है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इस मौके पर अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव ‌बीनू गुप्ता व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी नगर से भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी ने की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.