PM Modi के लिफाफे में निकले 21 रूपए, आठ महीनें बाद दानपात्र को खोला गया

पीएम मोदी ने पहले 1111 रूपए दानपत्र में डाले थे। और मंदिर में रखी दान पेटी में सफेद रंग का एक सीलबंद लिफाफा भी डाला था.

0 72

राजस्थान (भीलवाड़ा),
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिफाफे से निकले 21 रूपए , दसअसल पीएम मोदी 8 महीनें पहले राजस्थान के मालासेरी डूंगरी मंदिर गए थे. पीएम मोदी ने पहले 1111 रूपए दानपत्र में डाले थे। और मंदिर में रखी दान पेटी में सफेद रंग का एक सीलबंद लिफाफा भी डाला था. जब लिफाफा खोला गया तो उसमें 21 रूपए निकलें । लेकिन, लिफाफे को लेकर आठ महीनें से लोगों को बेसब्री से इंतजार था। 25 सितंबर को मालासेरी डूंगरी भगवान देवनारायण के मंदिर का सोमवार को दानपत्र खोला गया । इसके बाद दानपात्र में जमा राशि को एक जगह इकट्ठा करके गिनना शुरू किया। मंदिर परिसर में रखे दोनों दानपात्रों में कई लिफाफे निकले। इसमें लिफाफे पीएम मोदी द्वारा डाले गए लिफाफे से मिलते थे.इनमें से एक लिफाफा पीएम मोदी का था. जब पीएम मोदी द्वारा डाले गये लिफाफे को खोला गया तो उसमें दान के स्वरूप में 21 रूपए निकले हैं. उसमें 20 रूपए का एक नोट और एक रूपए का सिक्का निकला था. मालासेरी डूंगरी और आसींद उपखंड की बीच की दूरी 5 किलोमीटर की हैं। बताया जाता है कि 1111 साल पहले भगवान देवनारायण की माता साडू ने यहां पर तपस्या की थी।

पूंजारी ने लिफाफे के बारे में क्या बताया ।
मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि दान पात्र में कुल तीन लिफाफे निकले है। इसमें में एक लिफाफे से 2100, दूसरे लिफाफे से 101 रूपए निकले थी. यह दोनों लिफाफे अलग रंग के थे। पीएम मोदी दान पात्र में सफेद लिफाफा डाला था. वह वीडियो में नजर आ रहा था. इस लिफाफें से 21 रूपए निकले है। पीएम मोदी के लिफाफे को सभी ने समाने खोला गया। बता दें कि मंदिर में रखे दान पत्र को साल में दो बार खोला जाता है। जिसमें हर साल लाखों रूपए निकले जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.