Birth Certificate नहीं बनाया तो रविवार से हो जाएगी मुश्किल
देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर
नई दिल्ली
देश में एक अक्टूबर से सात बड़े बदलाव होने जा रही हैं। अब यदि आपके पास Birth Certificate नहीं है तो आप स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे। आपके सारे काम रुख सकते हैं। ऐसे मे रविवार तक अपना Birth Certificate निकलवा लिजीए।
नए बदलाव के बाद स्कूल, कॉलेज, सरकारी नौकरी में आवेदन, आधार रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन आदि कई कामों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना जरूरी हो जाएगा। यदि किसी के पास दो हजार का नोट है तो वह नहीं चलेगा। अगर आपके पास भी दो हजार रुपये का नोट है और आपने इसे नहीं बदला है तो इसे 30 सितंबर तक हर हाल में बदलवा लें। 30 सितंबर 2023 को दो हजार रुपये के नोट को बदलने का अंतिम दिन है।
विदेश जाना महंगा पड़ेगा
विदेश जाना एक अक्टूबर से महंगा होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से 7 लाख रुपये से ज्यादा टूर पैकेज के लिए 5 फीसदी टीसीएस देना होगा। वहीं 7 लाख रुपये से ज्यादा के टूर पैकेज के लिए 20 फीसदी टीसीएस देना होगा।
बचत योजनाओं को कराएं लिंक
30 सितंबर तक पीपीएफ, पोस्ट ऑफिस और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर एक अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो जाएगा। इसमें आप इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन या निवेश नहीं कर पाएंगे।
नॉमिनेशन कराना जरूरी
सेबी ने ट्रेडिंग अकाउंट, डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 30 सितंबर तक नॉमिनेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने वालों का खाता एक अक्टूबर को फ्रीज कर दिया जाएगा। ऐसे में 30 सितंबर तक नॉमिनेशन कराना जरूरी है।