Timarpur MLA दिलीप पाण्डेय ने मल्कागंज वार्ड में बन रही सड़कों का इंस्पेक्शन।

दिलीप पांडे ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। दिल्ली को सुंदर और आकर्षक बनाने में दिल्ली सरकार का यह एक शानदार प्रयास बेहद सराहनीय है।

0 55

नई दिल्ली,

तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने शानिवार को मल्कागंज वार्ड में बन रही सड़कों और गलियों का इंस्पेक्शन किया। ये काम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मल्कागंज के लोगों को बेहतरीन सड़कें और गलियां मिल सके । इस दौरान विधायक दिलीप पाण्डेय ने सिंधी डेरी से विजय जनरल स्टोर और निरंकारी सत्संग भवन से आर्य समाज मंदिर चौक तक की गली का निरीक्षण किया । इसके अलावा गली करतार सिंह जो 80 प्रतिशत बनकर तैयार है, उसका भी निरीक्षण किया। इन गलियों के बनने से यहाँ रहने वाले और गुज़रने वाले हज़ारों लोगों को फ़ायदा मिलेगा।

तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति की जाँच की और जानकारी ली कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मल्कागंज के विकास के उद्देश्यों की प्राथमिकता पर चर्चा की। दिलीप पाण्डेय का कहना है कि “किसी भी क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास में उस क्षेत्र की गलियां और सड़के लाइफ लाइन का काम करती हैं। जितनी बेहतरीन क्षेत्र की सड़कें होती हैं, उस क्षेत्र का विकास भी उतनी ही तेज़ी से होता है।” जिस तरह मल्कागंज की सभी सड़के बहुत तेज़ी के साथ और बेहतरीन तरीके से बन रही हैं, उसे देखकर लोग केजरीवाल सरकार के काम से बेहद खुश हैं।
दिलीप पांडे ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। दिल्ली को सुंदर और आकर्षक बनाने में दिल्ली सरकार का यह एक शानदार प्रयास बेहद सराहनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.