दिल्ली के बाजाराें में नहीं हैं सुविधाएं, व्यापारियों ने कहा LG दें मिलने का समय

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मांगा एलजी से मुलाकात का समय

0 135
नई दिल्ली
दिल्ली के बाजाराें में शौचालयों का अभाव, रखरखाव स्वच्छ पेयजल, कार पार्किंग, स्वच्छता का अभाव, लटके हुए तार, सड़कों पर कब्जा है। इसकेअलावा बाजारों में सीलिंग और कनवर्जन चार्ज को लेकर अक्सर व्यापारी परेशान रहते हैं। इन समस्यायों को दूर करवाने के लिए दिल्ली के व्यापारियों ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
व्यापारियों का कहना है कि अनेक आवश्यकताओं व समस्याओं को दूर करने के लिए उपराज्यपाल से मिलकर अपनी समस्या रखनी है, इससे न केवल विकास बाधित है, बल्कि व्यापार का विकास बाधित होता है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने कहा कि दिल्ली प्रदेश का एक शिष्टमंडल उपराज्यपाल से मिलकर व्यापारिक बाधाओं व समस्याओं को सुलझाने में सुझाव और विचार रखना चाहता है। व्यापारियों से मुलाकात कर इस समस्याओं को सुलझाने में मदद करें।
Leave A Reply