इलाके में गंदगी की वजह से सोलंकी ने  डिप्टी कमिश्नर को मेमोरेंडम दिया  

0 72

नई दिल्ली,

कुछ लोगों द्वारा सड़क पर कूड़ा डाले जाना और गंधा करना फेंशन बन गया हैं। यह घटना दिल्ली के मधु विहार के इलाके से बाहर निकलने वाले एक मैन रोड की है। जो आदर्श अपार्टमेंट और पालम नाले के बीच से निकलता है। एमसीडी कर्मचारियों द्वारा यह पर बार-बार सफाई करवाई जाती है। लेकिन, कुछ लोग यहां जानबूझकर कूड़ा डाल देते है। जिसकी वज़ह से स्कूली बच्चे से लेकर मोटर साइकिल और पैदल चलने वाले लोग परेशान होते है। इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने डिप्टी कमिश्नर को  नजफगढ़ जोन को ज्ञापन दिया। ताकि इस रास्ते को जल्दी से जल्दी साफ किया जा सकें।

सोलंकी ने कॉर्पोरेशन कमिश्नर नजफगढ़ जोन से निवेदन किया है। कि यहां पर निगम की ओर से एक बोर्ड  लगाया जाए जिसमें, लिखा हो अगर यहां कोई कूड़ा डालता है तो उस पर कानूनी कर्रवाई की जाएगी। सोलंकी ने डिप्टी कमिश्नर से आरडब्ल्यूए के साथ एक संवाद के लिए आमंत्रित भी किया जिसे डिप्टी कमिश्नर ने स्वीकार करते हुए जल्द ही करने को कहा। आरडब्ल्यूए की तरफ से सोलंकी ने डिप्टी कमिश्नर का  धन्यवाद किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.