Okhla लैंडिफिल में 45 लाख टन कूड़े का पहाड हैं, जिसमें से 12 लाख टन हटाया गया है।
जो देखा जाए टारगेट से 50 प्रतिशत भी नहीं है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि मई तक कोड़े का पहाड़ा हटाने को लेकर काम कर रहे है
नई दिल्ली,
दिल्ली के मुख्यमंत्री आरविंद केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट का जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने कहा कि यहां पर कई दिनों से 45 लाख टन कूड़े हटाया जा रहा है। यहां से मई में लगभग 30 लाख टन कूड़ा हटाया जाना था। लेकिन, स्टैडिंग कमेटी की ना होने की वजह से केवल 12 लाख टन ही हटाया गया है। जो देखा जाए टारगेट से 50 प्रतिशत भी नहीं है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि मई तक कोड़े का पहाड़ा हटाने को लेकर काम कर रहे है. दिल्ली में सभी सड़कों और पीडब्लयूडी की सड़को से मैकेनिकल तरीके से कूड़ा हटाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि पिछले एक साल से शराब घोटाले के नाम पर एक पैसा रिकवर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ये सब देश में होने वाले आम चुनाव के लिए किया जा रहा है। इससे पहले पत्रकारों आज संजय सिंह को गिरफ्तार किया। लेकिन, इन सभी चीजों से निपटाने के लिए इंडिया गठबंधन है। इंडिया गठबंधन जिसमें, मे करीब 27 पार्टी शामिल है।