ED ने एक्टर रणबीर कपूर को सट्टेबाजी के मामले समन, 6 अक्टूबर को पूछताछ
शादी में तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ था। इस अलीशान शादी का वीडियों भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है।
प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने एक्टर रणबीर कपूर को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में समन जारी किया है। एक्टर रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। । सूत्रों से पता चला हैं कि लगभग 15 एक्टर जांच एजेंसी के दायरे में हैं। कुछ हफ्ते पहले इस केस में टाइगर श्रॉफ से लेकर सनी लियोनी, नेहा कक्कड़ और राहत फतेह अली खान जैसे दिग्ग्जों के नाम सामने आए थे। इस साल फरवरी में महादेव गेमिंग-बेटिंग के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी।शादी में तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ था। इस अलीशान शादी का वीडियों भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है। यहां तक शादी में परफॉर्म करने वाले जितने भी सेलेब्स आए थे। वो भी ईडी के रडार पर आ गए है। अब मामले के जांच में तेजी आते ही रणवीर कपूर का नाम सामने आया है। अवैध सट्टेबाजी मामले में ईडी ने एक -एक करके सबको समन भेजना शुरू कर दिया है। इसमें, सबसे पहले रणबीर कपूर है।