धरने पर बैठे हैं देश के ​खिलाड़ी, काम से छुट्टी लेकर समर्थन देने पहुंचे जंतर-मंतर : अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के बच्चों को पढ़ाने वाले को जेल में डाल दिया और महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले को गले से लगा लिया

0 59
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को जंतर-मंतर पर पहुंचे और कई दिनों से धरना दे रहे खिलाड़ियों के संघर्ष में शामिल हुए और पूरे देश से इनका साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत मां सेे प्यार करते हैं, वे सभी इनको समर्थन देने जंतर-मंतर जरूर पहुंचे, भले ही एक-दो दिन की छुट्टी लेनी पड़े। ये बच्चियां अपने लिए नहीं, बल्कि खेल जगत के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली इन बेटियों को पूरे देश ने कंधे पर उठाया था, लेकिन आज इनको छेड़खानी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक एफआईआर कराने के लिए धरना देना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के बच्चों को पढ़ाने वाले को जेल में डाल दिया और महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले को गले से लगा लिया।
बता दें कि ये खिलाड़ी कई दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। इन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और न्याय की मांग कर रहे हैं।
आसान नहीं हैं खेल की दुनिया में नाम कमाना
केजरीवाल ने कहा कि वैसे भी हमारे समाज में किसी भी लड़की के लिए घर से बाहर निकल कर खेलों में नाम कमाना बहुत मुश्किल है। हमारे समाज में महिलाओं को आगे आने से रोका जाता है। न्याय के लिए धरने पर बैठे इन खिलाड़ियों को आज पूरा देश और दुनिया देख रही है। मैं इन पहलवानों के जज्बे और संघर्ष को सलाम करता हूं। मैं पहलवानों से कहना चाहता हूं कि भारत देश से प्यार करने वाला एक-एक भारतीय आपके साथ खड़ा है। जो भी चाहता है कि हमारा देश ओलंपिक में आगे बढ़े और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में आगे बढ़े, वे सभी लोग पहलवानों के साथ खड़े हैं। जो भी युवा ओलंपिक में खेलने का सपना रखता है, वो सभी आपके साथ हैं। आप लोग अकेले नहीं हैं। आपने पूरे देश को जगा दिया है। हर भारतीय के दिल में आपका यह संघर्ष बसा है।

किसान के ऊपर चढ़ा दी कार
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ साल पहले किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाने की घटना को याद करते हुए कहा कि किसानों के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। इनका एक आदमी ने किसानों के उपर गाड़ी चढ़ा दी थी और उसको बचाने में पूरा तंत्र लग गया था। आज इनकी पार्टी का एक आदमी बच्चियों के साथ गलत काम किया है और पूरा तंत्र उसको बचाने में लग गया है। इसका संदेश यह है कि अगर इनकी पार्टी का कोई भी आदमी चोरी, बलात्कार, छेड़छाड़ करेगा तो उसका बाल भी बांका नहीं होगा। देश ऐसे तरक्की नहीं कर सकता है। इन पहलवानों को एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। कुछ खिलाड़ियों की तबीयत खराब है। फिर भी ये यहां बैठे हैं। यह कितनी दुख की बात है। जंतर-मंतर बहुत ही पवित्र धरती है। हम भी जंतर-मंतर से ही निकल कर राजनीति में आए थे। 2011 में अन्ना हजारे जंतर-मंतर पर ही आए थे और उस आंदोलन ने देश की राजनीति बदल दी थी। इन बच्चों का यह आंदोलन देश की खेल व्यवस्था को पूरी तरह से बदल देगा।
सब कुछ करुंगा
केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं सबकुछ करूंगा। खिलाड़ियों को अंदर आने दिया जाए, यह इनका अधिकार है। ये सभी हमारे ही बच्चे हैं। इन्होंने हमारे ही देश का नाम रौशन किया है। इन्होंने देश का नाम इसलिए रौशन नहीं किया था कि एक दिन इनका बिजली-पानी और खाना रोक दिया जाएगा। हमने तो इन खिलाड़ियों को कंधे पर उठाया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.